रवि शास्त्री टी20 विश्व कप के बाद छोड़ सकते हैं पद ,दिए संकेत

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि वह आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ सकते हैं। बता दें इससे पहले विराट कोहली ने वर्ल्डकप के बाद कप्तानी छोड़ने का एलान किया था।

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि वह आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ सकते हैं। बता दें इससे पहले विराट कोहली ने वर्ल्डकप के बाद कप्तानी छोड़ने का एलान किया था।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या आईसीसी  टी20 विश्व कप टीम इंडिया के साथ मुख्य कोच के रूप में उनका आखिरी मैच होगा, इस पर शास्त्री ने द गार्जियन से कहा, “मुझे ऐसा इसलिए विश्वास है क्योंकि मैंने वह सब हासिल कर लिया है जो मैं चाहता था।”

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक रवि शास्त्री ने  कहा, “पांच साल भारतीय टीम को मैंने नंबर 1 पर देखा। हम ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीते और इंग्लैंड भी जीत के करीब था। मैंने इस गर्मी की शुरुआत में माइकल एथरटन से बात की और कहा ‘मेरे लिए, यह आखिरी है। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना और कोविड के समय में इंग्लैंड में जीत हासिल करना बड़ी बात है। हम इंग्लैंड से 2-1 से आगे हैं और जिस तरह से हम लॉर्ड्स और ओवल में खेले, वह विशेष था।’ शास्त्री ने द गार्जियन से कहा, “हमने दुनिया के हर देश को व्हाॅइट बाॅल क्रिकेट में हराया है। अब (टी 20) विश्व कप चुनौती है, अगर यह जीत जाते हैं तो कुछ नहीं बचा रहेगा।’

बता दें रवि शास्त्री ने 2017 के मध्य में अनिल कुंबले की जगह ली और अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीत की, हालांकि इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम बाहर हो गई। (deshdesk)

hints givenmay leave the postRavi ShastriT20 World Cup
Comments (0)
Add Comment