झीरमीटी उदयपुर स्टेडियम में ग्रामीण अंचल पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

झीरमीटी उदयपुर स्टेडियम में ग्रामीण अंचल पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ।

उदयपुर। झीरमीटी उदयपुर स्टेडियम में ग्रामीण अंचल पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जन प्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच 10 ओवर का खेला जाएगा, उक्त आयोजन में कुल 40 टीमों के भाग लेने का अनुमान है। उद्घाटन मैच बैगा पारा उदयपुर और कुमडेवा की टीम के बीच खेला गया। बैगा पारा की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कुमडेवा की टीम को 48 रनों पर समेट दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बैगापारा की टीम ने सात ओवर में 50 रन बनाकर मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच बैगापारा टीम के ज्ञानेंद्र ने 10 गेंद में 15 रन बनाया तथा 1 ओवर 3 गेंद में 6 रन देकर तीन विकेट लिया।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष राम सिंह, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, जनपद सदस्य योगेंद्र पैकरा शांति राजवाड़े, कुंजल राजवाड़े, सरपंच सोनश्री मनीष पाण्डेय, विक्की गुप्ता, दया यादव, उदयपुर क्रिकेट समिति के सदस्य मृगेश, जीतू, राजेश, मनीष, संजय, बिट्टू, अविनाश, शुभम पाण्डेय, इन्द्र, राजा, अमन, छोटू, तथा अन्य लोग सक्रिय रहे।

Comments (0)
Add Comment