शास्त्री ने अमेरिकी जिम्नास्ट के Olympics से हटने का समर्थन किया

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बिलेस के मानसिक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर टोक्यो खेलों से हटने का समर्थन करते हुए कहा

लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बिलेस के मानसिक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर टोक्यो खेलों से हटने का समर्थन करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी को किसी को भी इस फैसले के लिए सफाई देने की जरूरत नहीं है। सर्वकालिक महान जिम्नास्ट में शामिल बिलेस ने महिला टीम फाइनल से नाम वापिस ले लिया। शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘अपना समय लो सिमोन बिलेस। इस कम उम्र में आपने यह अधिकार अर्जित किया है। 48 घंटे लगे या 48 दिन। आपको किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। नाओमी ओसाका, आप भी। गॉड ब्लेस यू गर्ल्स। हैशटैग ओलंपिक्स।’

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में रह रहे शास्त्री ने जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी ओसाका का भी जिक्र किया जिन्होंने ओलंपिक के तीसरे दौर से बाहर होने का कारण मानसिक थकान बताया था। ओसाका इससे पहले भी अवसाद के कारण खेलों से दो माह तक दूर रहीं थी और और मेजबान देश की खिलाड़ी होने के नाते उन्होंने ओलंपिक में वापसी की थी

CricketIndian CricketIndian Cricket TeamOlympicssports
Comments (0)
Add Comment