खेल प्रतियोगिता 2022: हर ब्लाक में क्रिकेट, कबड्डी समेत कई प्रतियोगितायें

छत्तीसगढ़ में नवोदित खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए ’खेल प्रतियोगिता 2022’ का आयोजन किया जायेगा| यह प्रतियोगिता ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। 

रायपुर|  छत्तीसगढ़ में नवोदित खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए ’खेल प्रतियोगिता 2022’ का आयोजन किया जायेगा| यह प्रतियोगिता ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नवोदित खिलाड़ियों में खेल के प्रति अधिक रूचि पैदा करने और खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में ’खेल प्रतियोगिता 2022’ आयोजित करने की विशेष पहल की है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा यह प्रतियोगिता ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। बालक एवं बालिका वर्ग के लिए सब जूनियर और जूनियर कैटेगरी में खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी।

प्रतियोगिता में विजेता दल और खिलाड़ियों को पारितोषिक-प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री प्रदान की जाएगी।
विकासखण्ड स्तर पर दलीय खेलों के अंतर्गत हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट तथा व्यक्तिगत विधा के अंतर्गत एथलेटिक (दौड़ 400 मी.), बैडमिंटन एवं कुश्ती खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

जिला स्तर पर दलीय खेलों के अंतर्गत हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट सहित दो छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल तथा व्यक्तिगत विधा के अंतर्गत एथलेटिक (दौड़ 400 मी.), बैडमिंटन और कुश्ती सहित दो छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

CricketEvery BlockKabaddiMany CompetitionsSports Competition 2022कई प्रतियोगितायेंकबड्डीक्रिकेटखेल प्रतियोगिता 2022हर ब्लाक
Comments (0)
Add Comment