सनराइजर्स के सीईओ बोले, अफगान खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने पर प्रभाव नहीं

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद जहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के खेलने पर संशय व्यक्त किया जा रहा है।

मुम्बई । अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद जहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के खेलने पर संशय व्यक्त किया जा रहा है।

वहीं फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कार्यकारी अधिकारी के शानमुगम ने कहा कि हालातों में जो भी बदलाव आये हैं, उससे खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में भाग लेने पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

शानमुगम ने कहा, जो कुछ भी अफगानिस्तान में इस वक्त चल रहा है हमने अब तक इस बारे में दोनो ही खिलाड़ियों से किसी तरह की बात नहीं की है।

वैसे यह बात तय है कि स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही कहा कि हमारी टीम इस महीने के अंत में 31 अगस्त को आईपीएल के लिए रवाना होगी।

आईपीएल यूएई में अगले माह 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होगा।

Afghan playersno effectplay in IPLSunrisers CEO saidthere is
Comments (0)
Add Comment