टोक्यो ओलंपिक: मनप्रीत और मैरी कॉम टीम इंडिया के ध्वजवाहक रहे

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन आज शुक्रवार से शुरू हुआ | उद्धाटन समारोह में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम बॉक्सर मैरी कॉम  टीम इंडिया के ध्वजवाहक रहे ।भारत टोक्यो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रवेश करने वाला 21वां देश होगा।

deshdigital

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन आज शुक्रवार से शुरू हुआ | उद्धाटन समारोह में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम बॉक्सर मैरी कॉम  टीम इंडिया के ध्वजवाहक रहे ।भारत टोक्यो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रवेश करने वाला 21वां देश होगा।

ओलंपिक के उद्धाटन समारोह में जापान के सम्राट नारूहितो भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बाक के साथ मौजूद रहे।

बता दें कोरोना के कारण ओलंपिक उद्धाटन समारोह का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया। उद्घाटन समारोह में हॉकी से 1, मुक्केबाजी से 8, टेबल टेनिस से 4, जिमनास्टिक से 1, तैराकी से 1, नौकायन से 4, तलवारबाजी से 1 खिलाड़ी है, जबकि दल में छह अधिकारी शामिल हैं।

इधर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और जापान को टोक्यो ओलंपिक 2020 और पैरालंपिक के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस ओलंपिक में हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों द्वारा किए जाने वाले असाधारण प्रदर्शन के लिए आशान्वित हैं!”

 

Manpreet and Mary KomTeam IndiaTokyo Olympicswere the flag bearersटीम इंडियाटोक्यो ओलंपिकध्वजवाहक रहेमनप्रीत और मैरी कॉम
Comments (0)
Add Comment