उमेश यादव 150 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने 

भारतीय   क्रिकेट टीम के उमेश यादव 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज बन गए। उमेश ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रैग ओवरटोन को आउट किया जो उनका 150वां टेस्ट विकेट था।

नई दिल्ली|| भारतीय   क्रिकेट टीम के उमेश यादव 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के छठे तेज गेंदबाज बन गए। उमेश ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रैग ओवरटोन को आउट किया जो उनका 150वां टेस्ट विकेट था।

भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में अब उनसे आगे सिर्फ 5 नाम है। कपिल देव (434 विकेट) , जहीर खान (311 विकेट), इशांत शर्मा (311) विकेट, जवागल श्रीनाथ (236 विकेट) वहीं मोहम्मद शमी (195 विकेट) जिनकी जगह पर उमेश यादव चौथा टेस्ट खेल रहे हैं टेस्ट क्रिकेट में उनसे आगे हैं।

150 Test wicketsbecame the sixth Indian fast bowlerUmesh Yadav
Comments (0)
Add Comment