विनेश ने कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया से मांगी माफी

महिला पहलवान विनेश फोगट ने टोक्यो ओलंपिक में अपने व्यवहार को लेकर कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) से माफी मांग ली है।

नई दिल्ली । महिला पहलवान विनेश फोगट ने टोक्यो ओलंपिक में अपने व्यवहार को लेकर कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) से माफी मांग ली है।

इसे पहले डब्ल्यूएफआई ने ओलंपिक में अनुशासनहीनता के आरोप में विनेश को अस्थाई रुप से निलंबित कर 15 दिनों में जवाब देने के लिए नोटिस दिया था।

डब्ल्यूएफआई के अनुसार पहलवान विनेश प्रक्षिक्षण के लिए हंगरी गयी थी जहां से वह सीधे टोक्यो पहुंची थीं। वहां पहुंचने पर उसने खेल गांव में रहने और अन्य भारतीय टीम के सदस्यों के साथ प्रशिक्षण और अभ्यास से भी इंकार कर दिया था।

विनेश बेलारूस की प्रतिद्वंद्वी वेनेसा कलादज़िंस्काया से हार के साथ ही कांस्य पदक भी हासिल नहीं कर पायीं।

Federation of IndiaVinesh apologizesWrestling
Comments (0)
Add Comment