परीक्षा देते छात्र बेहोश, स्कूल में ताला लगा चलते बने शिक्षक, रात को…

परीक्षा देते छात्र की तबियत बिगड़ी और बेहोश हो गया| जब देर रात घर नहीं लौटा तो उसके परिजन तलाश में स्कूल पहुंचे जहाँ वह एक कमरे में बंद था | जहाँ से उसे किसी तरह बाहर निकाला | घटना झारखंड के पाकुड़ जिले की है |

रांची| परीक्षा देते छात्र की तबियत बिगड़ी और बेहोश हो गया| जब देर रात घर नहीं लौटा तो उसके परिजन तलाश में स्कूल पहुंचे जहाँ वह एक कमरे में बंद था | जहाँ से उसे किसी तरह बाहर निकाला | घटना झारखंड के पाकुड़ जिले की है |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के पाकुड़ जिला अंतर्गत अमड़ापाड़ा स्थित कन्या मध्य विद्यालय में आठवीं बोर्ड की परीक्षा चल रही थी |

पचुआरा मिडिल स्कूल के आठवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र दस किलोमीटर दूर अमड़ापाड़ा कन्या मध्य विद्यालय में बनाया गया है|

पचुआरा निवासी छात्र जूलियस मुर्मू परीक्षा में शामिल होने पहुंचा तो उसकी तबीयत खराब हो गई|

स्कूल के एक शिक्षक ने छात्र के घर फोन कर इसकी जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन भाषा की समस्या के कारण घर के लोग उनकी बात नहीं समझ पाये।

इधर परीक्षा देते हुए छात्र अचेत हो गया, लेकिन इस पर किसी शिक्षक ने नोटिस नहीं लिया।

परीक्षा समाप्त हुई तो सभी शिक्षक-कर्मी स्कूल के सभी कमरों में ताला बंद कर चले गये।

शाम के वक्त तक जब जूलियस घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू हुई। परिजनों ने  स्कूल शिक्षक के नंबर पर कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

परिजन रात लगभग साढ़े आठ बजे स्कूल पहुंचे, पर वहां कोई नहीं था। उन्होंने  एक कमरे में जूलियस को बेहोश हालत  में पाया ।   किसी तरह वहां से निकालकर उसे डॉक्टर के पास ले  गये ।

इस  लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी  के निर्देश पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।

Student unconscious while giving examteacher became locked in schoolपरीक्षा देते छात्र बेहोशस्कूल में ताला लगा चलते बने शिक्षक
Comments (0)
Add Comment