अगले साल लांच हो सकती है सुजुकी जिम्नी 5 डोर एसयूवी

भारत में अगले साल की दूसरी छमाही तक मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर वेरियंट को लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के 5 डोर वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान केमोफ्लॉज्ड वर्जन में देखा गया है।

नई दिल्ली । भारत में अगले साल की दूसरी छमाही तक मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर वेरियंट को लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के 5 डोर वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान केमोफ्लॉज्ड वर्जन में देखा गया है।

अब इस कार को पहली बार बिना डिस्गाइज के देखा गया है यानी इस कार का रियल लुक पहली बार सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक सुजुकी जिम्नी 5 डोर एसयूवी को गूगल स्ट्रीट व्यू में देखा गया है। रसलेन स्पाईलेन के मुताबिक इस कार को ग्रीन शेड में देखा गया।

यह कलर स्कीम 3 डोर वर्जन में भी देखी जा चुकी है। बात करें मारुति सुजुकी 3 डोर की तो बॉक्सी प्रोफाइल वाली यह एसयूवी रग्ड स्टाइलिंग के साथ आती है।

इसके फ्रंट में 5-स्लेट ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प और ब्लैक बंपर दिए गए हैं। बॉडी के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बाहर की तरफ निकले हुए वील आर्च और रियर माउंटेड स्पेयर वील इस एसयूवी के मस्क्युलर लुक को और बढ़ाते हैं।

मारुति जिम्नी भारत में 4-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी, जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बढ़ाएगा। इसमें 1,5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 100बीएचपी का पावर और 130एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।

इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। जिम्नी एसयूवी लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

इसके अलावा एसयूवी में ऑटोमैटिक एसी, ऑडियो और क्लाइमेट कंट्रोल्स, हीटेड फ्रंट सीट्स और क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर मिलेंगे।

सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इसोफीक्स चाइल्ड सीट माउंट्स और ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर होंगे।

बता दें ‎कि मारुति सुजुकी जिम्नी 3 डोर वेरियंट लॉन्च हो चुका है और भारत में इसे मैन्युफैक्चर भी किया जा रहा है लेकिन फिलहाल इसकी मैन्युफैक्चरिंग सिर्फ एक्सपोर्ट मार्केट के लिए की जा रही है।

इसे साउथ अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीकन मार्केट्स में एक्सपोर्ट किया जा रहा है।

5 door SUV may belaunched next yearSuzuki Jimny
Comments (0)
Add Comment