corona की जंग में राह दिखाती ये दो तस्वीरें

कोरोना के खिलाफ जंग में ये दो तस्वीरें आइना हैं, हमारे लिए , हमारे नेताओं के लिए| कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती मिजोरम के बिजली मंत्री आर लालज़िरलियाना जहाँ फर्श की सफाई कर रहे हैं| वहीं माह भर की छत्तीसगढ़ की इस नवजात ने कोरोना की जंग जीत ली|

corona के खिलाफ जंग में हिस्सेदारी

corona संक्रमण के इस दौर में जब नेता किसी और के हक़ का बिस्तर और आक्सीजन तक छीन रहे है, बड़े-बड़े अस्पतालों में सरकारी खर्च पर इलाज करबा रहे हैं| ऐसे में यह तस्वीर ऐसे नेताओं को आइना दिखाती है|

कोविड सकारात्मक परीक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती मिजोरम के बिजली मंत्री आर लालज़िरलियाना को कोविड वार्ड के फर्श की सफाई करते हुए देखा गया|

आइपीएस दीपांशु काबरा ने इस पर ट्विट किया है

एक अद्भुत इंसान और ऐसे विनम्र, जमीन से जुड़े नेता को सलाम।

हम सभी को ऐसे मूल्यों को स्वयं में सीखने और आत्मसात करने की आवश्यकता है।

 

corona से जंग जीतकर निकली छोटी योद्धा  

corona के कारण लोगों में दहशत, अवसाद और हताशा गहराता जा रहा है, मानसिक रूप से बीमार कर रहा है |  chhattisgarh  समेत देश भर में संक्रमितों के ख़ुदकुशी की घटनाएँ सामने आ रही हैं| अस्पताल में भर्ती मरीज अवसाद में आकर जान दे रहे है| ऐसे में कोरोना से जंग जीतकर निकली छोटी योद्धा राह दिखाती है|

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पैदा हुई एक नवजात लड़की में 20 दिन बाद # COVID19 संक्रमण का पता चला|  ओडिशा के भुवनेश्वर के जगन्नाथ अस्पताल में भर्ती की गई| वेंटिलेटर पर 10 दिनों के बाद पूरी तरह से ठीक हो गई है।

अस्पताल के डॉ अरिजीत महापात्रा कहते हैं, “जब हमने उसे प्राप्त किया था, तब वह 25 दिन की थी और उसे गंभीर सांस लेने में तकलीफ और कई बीमारियाँ थीं| डॉक्टरों का कहना है कि यह चमत्कार जैसा कुछ नहीं है। (deshdesk)

# COVID19Corona
Comments (0)
Add Comment