छत्तीसगढ़ : कोरबा में सर्वाधिक बारिश ,बालोद में सबसे कम

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सर्वाधिक सर्वाधिक 950.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 426.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

रायपुर| छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सर्वाधिक सर्वाधिक 950.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 426.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 625.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 11 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 950.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 426.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 559.7 मिमी, सूरजपुर में 830.7 मिमी, बलरामपुर में 735 मिमी, जशपुर में 673 मिमी, कोरिया में 731.7 मिमी,  दर्ज की गई |

इसी तरह रायपुर में 529.6 मिमी, बलौदाबाजार में 628.5 मिमी, गरियाबंद में 530 मिमी, महासमुंद में 514.9 मिमी, धमतरी में 506.8 मिमी, बिलासपुर में 675.4 मिमी, मुंगेली में 613.7 मिमी, रायगढ़ में 552.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 643.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 717.3 मिमी, दुर्ग में 532.8 मिमी, दर्ज की गई |

कबीरधाम में 502.2 मिमी, राजनांदगांव में 457.7 मिमी, बेमेतरा में 724.5 मिमी, बस्तर में 495.9 मिमी, कोण्डागांव में 580.7 मिमी, कांकेर में 519.5 मिमी, नारायणपुर में 708.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 563 मिमी, सुकमा में 919.9 मिमी और बीजापुर में 695.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

ChhattisgarhHighest rainfall in Korbalowest in Balodकोरबा में सर्वाधिक बारिशछत्तीसगढ़बालोद में सबसे कम
Comments (0)
Add Comment