पानी में डूबे हुए हैं कोलकाता के कई इलाके, बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी

कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा, हालांकि यह सोमवार की अपेक्षा कम हुई है। सबसे ज्यादा परेशानी जलजमाव से हो रही है।

कोलकाता| कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा, हालांकि यह सोमवार की अपेक्षा कम हुई है। सबसे ज्यादा परेशानी जलजमाव से हो रही है। अलीपुर मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता में रविवार रात से मंगलवार सुबह तक 160.2 मिलीमीटर (मिमी) पानी बरस चुका है। इससे पहले 25 सितंबर, 2007 को महानगर में 174.4 मिमी बारिश हुई थी। बारिश की वजह से तापमान कई डिग्री उतर आया है।
कोलकाता में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से सात डिग्री कम है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 24.4 डिग्री सेल्सियस पर सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा। कोलकाता के अलीपुर, कसबा, बेहला, सेंट्रल एवेन्यू जादवपुर, मोमिनपुर, कसबा समेत विभिन्न इलाके पानी में डूबे हुए हैं। मौसम के धीरे-धीरे साफ होने का अनुमान जताया गया है। बारिश का सामान्य जनजीवन पर भारी असर पड़ा है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। सोमवार सुबह 8.30 बजे तक कोलकाता में सबसे ज्यादा 142 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, जिससे 13 साल का रिकार्ड टूट गया था।
कोलकाता के उल्टाडांगा, धापा, सियालदह, बालीगंज, मोमिनपुर, कालीघाट व तपसिया इलाकों में रविवार रात एक बजे से सोमवार प्रातः पांच बजे तक 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई थी। भारी बारिश के कारण कोलकाता में हुगली नदी पर पानी का दबाव बढ़ने की वजह से लाक गेट को खोल देना पडा़ था। बारिश के परिमाण का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल व बेलियाघाटा आगडी अस्पताल में पानी घुस गया था। अलीपुर मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दो ‘साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक साथ उत्पन्न होने की वजह से बंगाल में इतनी बारिश हो रही है।

continues on TuesdayKolkatarainsubmerged in water
Comments (0)
Add Comment