छत्तीसगढ़ में कोरोना : गुरुवार को 5649, ऑमिक्रॉन 13, मौतें 15

छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा दहाई पहुँच गया | दैनिक आंकड़ा 5 हजार पार बना हुआ है | वहीँ ऑमिक्रॉन  के 13 नये मरीज मिले |

रायपुर| छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा दहाई पहुँच गया | दैनिक आंकड़ा 5 हजार पार बना हुआ है | वहीँ ऑमिक्रॉन  omicron के 13 नये मरीज मिले | मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना पीड़ितों की मौत की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताई है।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के  बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 15 मरीज की मौत हुई है| अब तक मौत का आंकड़ा ईकाई तक था |

प्रदेश में आज  52,411 नमूनों में से 5649 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है|  5919 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

राजधानी रायपुर में आज भी  सबसे ज्यादा 1442 नए मरीज मिले है। , दुर्ग में 1053, रायगढ़ में 413, राजनांदगांव में 334 , कोरबा में 267, बिलासपुर में 256, जांजगीर चांपा में 207, जशपुर में 187, बस्तर में156, धमतरी में 132,  महासमुंद में 70, गरियाबंद में 45, बालोद में 61, बलौदाबाजार में 99, सरगुजा में 63,  मरीज मिले हैं।

मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव को प्रत्येक डेथ का आडिट के निर्देश 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना पीड़ितों की मौत की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताई है। कोरोना से आज राज्य में 15 लोगों की मृत्यु होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव को प्रत्येक डेथ का आडिट कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम और संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने को कहा है। संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्यगत स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटलाइज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की सतत जानकारी लेने की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने कोरोना से मौत के मामले में अचानक वृद्धि को देखते हुए सभी कलेक्टरों को इस मामले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टरों को कोरोना गाइडलाईन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने तथा होम आईसोलेशन वाले मरीजों की स्वास्थ्य की स्थिति पर निगरानी के लिए विशेष टीम लगाए जाने निर्देश दिए गए हैं।

15 से 18 वर्ष के 55 प्रतिशत से अधिक किशोरों को पहली डोज

रायपुर छत्तीसगढ़ 18 वर्ष से अधिक के अपने सभी नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाने के काफी करीब पहुंच गया है। इस आयु वर्ग के 99 प्रतिशत लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है।

वहीं 68 प्रतिशत दोनों टीके लगवा चुके हैं। प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के 55 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोरोनारोधी टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। यहां एक लाख 47 हजार 165 नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।

प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए अब तक (19 जनवरी तक) कुल तीन करोड़ 38 लाख दो हजार 173 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 94 लाख सात हजार 335 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

वहीं एक करोड़ 33 लाख 41 हजार 649 नागरिकों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं। राज्य में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद से अब तक नौ लाख छह हजार 024 किशोरों को टीका लगाया जा चुका है

 

ऑमिक्रॉन 13गुरुवार को 5649छत्तीसगढ़ में कोरोनामौतें 15
Comments (0)
Add Comment