भारत: रविवार कोरोना के 2,71,202 नए मामले , 314 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले आए और 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं | आज 28.17 फीसदी इजाफा देखा गया

नई  दिल्ली | भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले आए और 314 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं | आज 28.17 फीसदी इजाफा देखा गया |

भारत में  आज रविवार को 2,369 ज़्यादा मामले आए हैं, कल शनिवार को कोरोना वायरस के 2,68,833 मामले आए थे| इस दौरान 1,38,331 रिकवरी हुईं।  अब तक 3,50,85,721 मरीज रिकवर हो चुके हैं |

भारत में  इं 314 मौतों के साथ मौत का आंकड़ा  4,86,066 पर पहुँच गया है |

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक  अब तक 7,743 omicron ओमिक्रॉन के मामले सामने आए जो कल के मुकाबले 28.17 प्रतिशत की वृद्धि है |

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक  भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,65,404 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,24,48,838 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं|

भारत में कोरोना के विरुद्ध सफलतापूर्वक चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आज एक वर्ष पूरा हो गया | अब तक  1,56,76,15,454 का टीकाकरण हो चुका है |

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक  अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

उधर  जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी  के मुताबिक  दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 32.57 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं।  अब तक 55.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.60 अरब से ज्यादा का टीकाकरण हुआ है।

CoronaIndiaकोरोनाभारत
Comments (0)
Add Comment