ओडिशा में 24 घंटों में कोरोना के 208 नये केस, 23 बच्चे शामिल

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 208 नये केस सामने आए हैं। नये केस में से 23 बच्चे, जो 18 साल के या 18 साल से कम वर्ष के हैं।

भुवनेश्वर| ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 208 नये केस सामने आए हैं। नये केस में से 23 बच्चे, जो 18 साल के या 18 साल से कम वर्ष के हैं। नए केस सामने आने के बाद कुल मामला बढ़कर 1043151 हो गया है। फिलहाल राज्य में 3319 सक्रिय मामले हैं। साथ ही पिछले 24 घंटों में 536 मरीज ठीक हुए हैं।
राज्य में रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 119 विभिन्न संगरोध केंद्रों से पाए गए हैं और बाकी 89 स्थानीय मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
कोरोना रिपोर्ट में सबसे ज्यादा खुर्धा जिले में 99 केस पाए गए हैं। इसी तरह कटक से 20, बालेश्वर से 03, भद्रक से 01, ढेंकानाल से 01, गंजाम से 02, जगतसिंहपुर से 07, जाजपुर 12, केंद्रापड़ा से 04, मयूरभंज से 05, पुरी से 03, संबलपुर से 01 और सुंदरगढ़ से 08। इसी तरह स्टेट पूल से 23 मरीजों की पहचान की गई है।

208 new cases of corona23 children included23 बच्चे शामिल24 घंटों मेंIn 24 hoursodishaओडिशाकोरोना के 208 नये केस
Comments (0)
Add Comment