ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 462 नये केस, 70 नाबालिग शामिल

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 462 नये केस सामने आए हैं। नये केस में से 70 बच्चे, जो 18 साल के या 18 साल से कम वर्ष के हैं।

भुवनेश्वर|ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 462 नये केस सामने आए हैं। नये केस में से 70 बच्चे, जो 18 साल के या 18 साल से कम वर्ष के हैं। नए केस सामने आने के बाद कुल मामला बढ़कर 1021216 हो गया है। फिलहाल राज्य में 5351 सक्रिय मामले हैं। साथ ही पिछले 24 घंटों में 600 मरीज ठीक हुए हैं।
राज्य में रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 268 विभिन्न संगरोध केंद्रों से पाए गए हैं और बाकी 194 स्थानीय मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
कोरोना रिपोर्ट में सबसे ज्यादा खुर्धा जिले में 201 केस पाए गए हैं। इसी तरह कटक से 30, अंगुल से 06, बालेश्वर से 11, भद्रक से 16, बलांगिर से 02, गंजाम से 02, जगतसिंहपुर से 31, जाजपुर 28, केंद्रापड़ा से 10, केंद्रुझर से 01, मयूरभंज से 13, नयागढ़ 05, पुरी से 13, संबलपुर से 12 और सुंदरगढ़ से 16। इसी तरह स्टेट पूल से 43 मरीजों की पहचान की गई है।

 

462 new cases of corona70 minors involvedodisha
Comments (0)
Add Comment