छत्तीसगढ़ में कोरोना: बुधवार को1219 नये मरीज,10 मौतें

छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को कोरोना के 1219 नये मरीज सामने आये जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई | कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने  और रोजाना  कम संख्या में नए मरीज मिलने  के कारण  सक्रिय मामले  तेजी से घट रहे हैं | आज  2040 मरीज स्वस्थ हुए |

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को कोरोना के 1219 नये मरीज सामने आये जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई | कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने  और रोजाना  कम संख्या में नए मरीज मिलने  के कारण  सक्रिय मामले  तेजी से घट रहे हैं | आज  2040 मरीज स्वस्थ हुए |

09 फरवरी बुधवार को   प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 3.29 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 37 हजार 98 सैंपलों की जांच में से 1219 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए ।

छत्तीसगढ़ में सबसे  ज्यादा 164 मरीज राजधानी रायपुर में मिले | इसके बाद दुर्ग 94 और राजनादगांव 91 मरीज मिले | वहीँ सबसे ज्यादा 4 मौतें रायपुर में हुई , दुर्ग में 3 , राजनादगांव, धमतरीऔर महासमुंद में 1-1 मौत दर्ज की गई |

प्रदेश के 17 जिला में  01 से 50 के  मध्य कोरोना  संक्रमित पाए गए| इनमें   सुकमा 2, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर   04-04, नारायणपुर से 8, बलौदाबाजार  10, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही  12, बालोद  14, महासमुंद  15, गरियाबंद  18, जांजगीर-चांपा से 25, सरगुजा   26, कोरिया एवं बस्तर  31-31, बेमेतरा  37, रायगढ़   41, कबीरधाम से 42, मुंगेली से 49  कोरोना  संक्रमित पाए गए।

10 deaths10 मौतें1219 new patients on WednesdayCorona in Chhattisgarhछत्तीसगढ़ में कोरोनाबुधवार को1219 नये मरीज
Comments (0)
Add Comment