रायपुर | छत्तीसगढ में आज सोमवार को कोरोना के 264 नये मरीज सामने आये और 1 कोरोना मरीज की मौत हो गई | 780 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
21 फरवरी की स्थिति में प्रदेश की पाजिटिविटी दर 0.91 प्रतिशत है। प्रदेश में सर्वाधिक 51 मरीज बेमेतरा से सामने आये |
आज प्रदेश भर में हुए 28 हजार 858 सैंपलों की जांच में से 264 व्यक्तिकोरोना संक्रमित पाए गए । राजधानी रायपुर में 38 मरीज मिले | बिलासपुर में 14, रायगढ़ में 9, दुर्ग में 10, कोरबा में 13, जांजगीर चांपा में 4, महासमुंद में 10, गरियाबंद में 1, जशपुर में 3, बालोद में 1, बलौदाबाजार में 10, सरगुजा में 8, धमतरी में 3, बस्तर में 7, राजनांदगांव में 11 मरीज मिले हैं।
प्रदेश में बीते सप्ताह (14 से 20 फरवरी ) संक्रमण की औसत दर 1.58 प्रतिशत रही| 07 जिलों का सप्ताहिक संक्रमण की औसत दर 0.01 से 1.00 के मध्य रही|