छत्तीसगढ़ में कोरोना : सोमवार को 571 नये मामले , 5 मौतें

छत्तीसगढ़ में  आज  14 फरवरी  सोमवार को 32 हजार 959 सेम्पलों की  जाँच में 571 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए|  2017 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई ।

रायपुर | छत्तीसगढ़ में  आज  14 फरवरी  सोमवार को 32 हजार 959 सेम्पलों की  जाँच में 571 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए|  2017 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई ।आज प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.73 प्रतिशत है |

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के  बुलेटिन के मुताबिक   सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग, , राजधानी रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव और कवर्धा से हैं | आज दुर्ग में 57 और रायपुर में 55 नए मरीज मिले है।

 

प्रदेश के 7 जिलों  में  01 से 10 के  मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए| इनमे  सुकमा   01,गरियाबंद से 02, जाजगीर-चांपा   03, दंतेवाड़ा से 05, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं बीजापुर से 07-07, बस्तर  10 हैं |

11 से 20 के मध्य 10 जिले बालोद, महासमुंद, जशपुर एवं नारायणपुर से 11-11, रायगढ  से 12, कोरिया से 14, बलरामपुर से 15, कांकेर से 18, बेमेतरा से 19, बलौदाबाजार से 20  कोरोना  संक्रमित पाए गए।

Corona in Chhattisgarhछत्तीसगढ़ में कोरोना
Comments (0)
Add Comment