छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण फिर 10 हजार पार,24 घंटों में 172 मौतें

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा फिर 10 हजार पार  कर गया| 24 घंटों के दौरान 11,867 लोगों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आये| वहीँ मौत का 200 से नीचे बना हुआ है,  24 घंटों में 172 मौतें हुई|

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा फिर 10 हजार पार  कर गया|  वहीँ मौत का 200 से नीचे बना हुआ है,  24 घंटों में 172 मौतें हुई|

सोमवार रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटों के दौरान 11,867 लोगों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आये| ये आंकड़े रविवार की तुलना में ज्यादा है। रविवार को एक महीने बाद 10 हजार से कम दिख रहा था, लेकिन आंकड़ा फिर से 10 हजार के पार पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब बढ़कर 8,63,343 हो गई है| राज्य में सोमवार को 281 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है| जबकि 12,376 लोगों ने पृथक-वास पूर्ण किया है|

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रायपुर जिले से 871, दुर्ग से 674, राजनांदगांव से 294, बालोद से 264, बेमेतरा से 178, कबीरधाम से 296, धमतरी से 229, बलौदाबाजार से 694, महासमुंद से 354, गरियाबंद से 168, बिलासपुर से 531, रायगढ़ से 821, कोरबा से 815, जांजगीर चांपा से 927, मुंगेली से 515, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 260, सरगुजा से 535, कोरिया से 618, सूरजपुर से 690, बलरामपुर से 561, जशपुर से 607, बस्तर से 130, कोंडागांव से 180, दंतेवाड़ा से 90, सुकमा से 52, कांकेर से 447, नारायणपुर से 35, बीजापुर से 30   नया मामला सामने आया|

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 8,63,343 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनमें 7,27,497 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं| राज्य में फिलहाल 1,25,104 मरीज उपचाराधीन हैं|

छत्तीसगढ़ में वायरस से संक्रमित 10,742 लोगों की मौत हुई है|

इनमें रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,50,097 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है| इस जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2836 लोगों की मौत हुई है|

राजधानी रायपुर में आज 29 मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 10, बिलासपुर में 15, रायगढ़ में 13, जांजगीर में 14, मौत हुई है।

 

#छत्तीसगढ़ में172 deaths in 24 hours24 घंटों में 172 मौतेंagain across 10 thousandcorona infectionIn Chhattisgarhकोरोना संक्रमणफिर 10 हजार पार
Comments (0)
Add Comment