COVID19: भारत में एक दिन में 41,649 नए मामले  593 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 41,649 नए COVID19 मामले सामने आए, जबकि  593 मौतें दर्ज़ की गई। |

deshdigital

नई दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 41,649 नए #COVID19 मामले सामने आए, जबकि  593 मौतें दर्ज़ की गई। |

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा  शनिवार को साझा किए गये आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 37,291 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,07,81,263 हो गई है। रिकवरी दर वर्तमान में 97.37 प्रतिशत है।

नये 593 मौतों के साथ देशभर में अब तक मौत का आंकड़ा  4,23, 810 पहुँच गया है |

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 46,15,18,479 कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 52,99,036 खुराक शामिल हैं।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में 2.42% है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.34%, लगातार 5% से कम बनी हुई है। जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई-कुल 46.64 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।

# COVID1941593 deaths593 मौतें649 new cases in one day649 नए मामलेIndiaएक दिनभारत
Comments (0)
Add Comment