केरल : चमगादड़ों के नमूनों में मिला निपाह एंटीबॉडी

केरल के कोझीकोड में लिए गये चमगादड़ों के नमूनों में निपाह एंटीबॉडी मिला है | इस इलाके में में इस महीने एक किशोर की मौत निपाह वायरस से हो गई थी |

केरल के कोझीकोड में लिए गये चमगादड़ों के नमूनों में निपाह एंटीबॉडी मिला है | इस इलाके में में इस महीने एक किशोर की मौत निपाह वायरस से हो गई थी |

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने के मुताबिक  जिन चमगादड़ों के नमूनों में एंटीबॉडीज पाई गई है वे उसी क्षेत्र के है, जहां यह किशोर निवास करता था। चमगादड़ की दो अलग-अलग किस्मों में यह एंटीबॉडी पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इं  नमूनों का परीक्षण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे में किया गया था। आईसीएमआर द्वारा भी इस पर अध्ययन किया जा रहा है | इस सम्बन्ध में  इसकी और अधिक जानकारी य्हना से मिल सकेगी |

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक निपाह की सूचना मिलते ही केंद्र और राज्य की विभिन्न टीमें कोझिकोड पहुंचीं थी और कई नमूने भी एकत्र किए गए थे। इस किशोर तक यह  वायरस कैसे पहुंचा , इस पर अभी और अध्ययन किए जा रहे हैं। (deshdesk)

BatsKeralaNipah Antibody
Comments (0)
Add Comment