501 दिन बाद आज से ‘स्कूल चले हम’, प्राइमरी की ऑफलाइन कक्षाएं मार्च 2020 से बंद थीं

राज्य में 501 दिन बाद सोमवार, 2 अगस्त को प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से 19 मार्च 2020 से प्राइमरी स्कूल बंद थी। कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए इस साल फरवरी में ऑफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल खोले गए थे।

रायपुर,02 | राज्य में 501 दिन बाद सोमवार2 अगस्त को प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से 19 मार्च 2020 से प्राइमरी स्कूल बंद थी। कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए इस साल फरवरी में ऑफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल खोले गए थे। कोरोना संक्रमण की वजह से फिर से मार्च में इसे बंद करना पड़ा। अब स्थितियां सुधरी तो शासन ने इन्हें फिर से खोलने का निर्णय लिया। इसी तरह आठवीं की पढ़ाई भी लंबे अंतराल के बाद शुरू हो रही है।

लंबे समय से स्कूल ऑफलाइन पढ़ाई के लिए खुलेंगे लेकिन इस बार यह बदले से रहेंगे। स्कूलों में सुबह की प्रार्थना फिलहाल नहीं होगी। खेल-कूद भी नहीं होगा। हालांकिपढ़ाई के घंटे पहले जैसे रहेंगे।

सरकारी स्कूलों में जहां एक पाली में कक्षाएं लगती है वहां सुबह 10.30 बजे से 4.30 बजे तक स्कूल खुलेंगे। जिन स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं लग रही हैंवहां पहली पाली सुबह 7.30 से 11.30 बजे और दूसरी पाली 11.45 से शाम 5 बजे तक होगी।

अफसरों का कहना है कि किताबों का वितरण हो चुका है। जिन बच्चों को किताबें नहीं मिली हैउन्हें स्कूल से किताबें दी जाएगी। गौरतलब है कि राज्य में करीब 56 हजार सरकारीनिजी व अनुदान प्राप्त स्कूल हैं।

 

chattisgarh newsEducationRaipurschool chale hamschool reopen
Comments (0)
Add Comment