CGPSC 2020:महासमुंद के दम्पति ने बाजी मारी,पत्नी डिप्टी कलेक्टर तो पति आबकारी अफसर

cgpsc 2020 में महासमुंद के दम्पति ने भी बाजी मारी है | मेरिट में तीसरे नम्बर की अभ्यर्थी शिल्पा देवांगन महासमुंद की बहु है और पिथौरा ब्लाक में पदस्थ व्याख्याता डिगेश कुमार उसके पति है|

रायपुर| cgpsc 2020 में महासमुंद के दम्पति ने भी बाजी मारी है | मेरिट में तीसरे नम्बर की अभ्यर्थी शिल्पा देवांगन महासमुंद की बहु है और पिथौरा ब्लाक में पदस्थ व्याख्याता डिगेश कुमार उसके पति है| डिगेश ने  18 वा रेंक हासिल किया है | कोरोना के लाकडाउन ने दोनों को  तैयारी के लिए बेहतर अवसर दिया |

जांजगीर में छात्रावास अधीक्षिका के पद पर कार्यरत शिल्पा डिप्टी कलेक्टर बनेगी तो डिगेश जिला आबकारी अफसर|

शिल्पा पीएससी की तैयारी वे 2016 से कर रहीं थी , यह पहला अवसर रहा जब वे मेंस, इंटरव्यू के लिए चयनित हुई। तैयारी  के दौरान   ही वे अपने चयन के लिए आश्वस्त थी |

उनके  पति डिगेश कुमार देवांगन फिलहाल पिथौरा ब्लाक में व्याख्याता के तौर पर पदस्थ हैं। उनका रेंक 18 वा रहा।

शिल्पा के मुताबिक कोरोना का लाकडाउन दोनों की तैयारी के लिए बेहतर अवसर रहा। दोनों ने आंसर राइटिंग, मेंस की तयारी पर फोकस किया। दोनों ग्रुप स्टडी करते थे। पति-पत्नी दोनों एक दूसरे के शिक्षक व विद्यार्थी बने रहे। एक दूसरे की कापी चेक करना, टेस्ट लेना, इस तरह तैयारी करते रहे। शिल्पा ने कहा कि तैयारी के इस पूरे सफर में लगन व धैर्य जरूरी है।

CGPSC 2020DIGESHhusband excise officerMahasamund coupleShilpawife deputy collector
Comments (0)
Add Comment