शिक्षाविद् समीर चन्द्र प्रधान को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि 

अंचल के सुपरिचित शिक्षाविद् श्री समीर चंद्र प्रधान ( प्राचार्य, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पटेवा ) को "शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान"  के लिए ऑनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड काउंसिल ( एप्रूव्ड बाय मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया) द्वारा डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि  प्रदान की गई .

पिथौरा| अंचल के सुपरिचित शिक्षाविद् श्री समीर चंद्र प्रधान ( प्राचार्य, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पटेवा ) को “शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान”  के लिए ऑनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड काउंसिल ( एप्रूव्ड बाय मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया) द्वारा डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि  प्रदान की गई . साथ ही विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग (एप्रूव्ड बाय गवर्नमेंट ऑफ यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका, स्टेट ऑफ न्यू यॉर्क, डिपार्टमेंट ऑफ़ स्टेट) द्वारा “समाज सेवा के विश्वव्यापी विकास” के लिए मानद सदस्यता प्रदान की गई है.

दिल्ली के अशोका होटल में एक भव्य समारोह में समीर चंद्र प्रधान को ये दोनों प्रमाण पत्र संयुक्त रुप से श्री तपन राउतराय ( चेयरमैन,ऑनरेरी डॉक्ट्रेट अवार्ड कौंसिल) एवं मुख्य अतिथि मदनलाल (पूर्व क्रिकेटर) के द्वारा प्रदान किए गए. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गोविंदा (सुपरिचित फिल्मी एक्टर ) तथा देश-विदेश के अनेक गण्यमान्य अधिकारी एवं अतिथि उपस्थित थे.

यह समारोह राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सरकारी संस्थान एवं अन्य संगठनों के श्रेष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, एवं समाज सेवियो को सम्मान प्रदान करने हेतु आयोजित किया गया था.

बता दें समीर चंद्र प्रधान छत्तीसगढ़ के एक ऐसे प्रिंसिपल हैं जिन्हें एनसीईआरटी तथा अन्य राष्ट्रीय संस्थानों में अत्यंत सम्मान के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाता है. इस समारोह में लगभग 25 विभूतियों  को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की गई.

उल्लेखनीय है कि इस समारोह में सम्मान प्राप्त करने वालो में से केवल तीन लोगों को मंच पर उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया, जिसमें समीर प्रधान का नाम विशेष रूप से था. श्री समीर ने बताया कि  उनके उद्बोधन की मुख्य अतिथि मदनलाल एवं श्री राउतराय ने काफी तारीफ की.

पिथौरा में पले बढ़े श्री समीर दुर्गा कालेज रायपुर के छात्र रहे हैं. वे सुपरचित कवि, गजलकार, प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज के गीतकार प्रवीण प्रवाह के अनुज हैं.

श्री समीर चंद्र प्रधान द्वारा  ग्राम पटेवा जैसे छोटी सी जगह का नाम संपूर्ण छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन् राष्ट्रीय स्तर  पर रोशन करने पर उनके शाला परिवार एवं ग्रामवासियों में खुशी की लहर है. सभी ने श्री समीर चंद्र प्रधान को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित  की है.

Honorary Doctorate DegreePrincipal Government Higher Secondary School PatevaSameer Chandra Pradhanडॉक्ट्रेट की मानद उपाधिप्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पटेवासमीर चन्द्र प्रधान
Comments (0)
Add Comment