दुनिया की सबसे प्रतिभावान छात्रा नताशा का भारत के इस राज्य से है नाता

भारतीय मूल (तमिलनाडु के चेन्नई) की अमेरिकी स्कूली छात्रा नताशा पेरियानायगम को जॉन हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ ने दुनिया की सबसे मेंधावी छात्रा घोषित किया है. दुनिया भर के 76 देशों के 15 हजार विद्यार्थियों के ऊपरी ग्रेड स्तर की परीक्षा के नतीजों के आधार पर यह घोषणा की है.  

भारतीय मूल (तमिलनाडु के चेन्नई) की अमेरिकी स्कूली छात्रा नताशा पेरियानायगम को जॉन हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ ने दुनिया की सबसे मेंधावी छात्रा घोषित किया है. दुनिया भर के 76 देशों के 15 हजार विद्यार्थियों के ऊपरी ग्रेड स्तर की परीक्षा के नतीजों के आधार पर यह घोषणा की है.

जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नताशा पेरियानायगम को लगातार दूसरे साल यह ख़िताब मिला है. 13 वर्ष की नताशा न्यूजर्सी में फ्लोरेंस एम गॉडिनीयर मिडल स्कूल की छात्रा है. उसने 2021 में जॉन हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंडेउ यूथ (सीटीवाई) की परीक्षा दी थी. उस समय वह पांचवीं ग्रेड की छात्रा थी.

नताशा का प्रदर्शन ग्रेड आठ में 90 पर्सेंटाइल हासिल करने के बराबर था, जिस कारण उन्हें उस वर्ष की सम्मान सूची में जगह दी गई. नताशा को इस साल एसएटी, एसीटी, स्कूल और कॉलेज एबिलिटी टेस्ट सर्च के तहत लिए गए समान मूल्यांकन में असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. नताशा पेरियानायगम के माता-पिता तमिलनाडु के चेन्नई से हैं. नताशा पेरियानायगम ने सभी उम्मीदवारों से अधिक ग्रेड प्राप्त किए.(देश डेस्क)

 

belongs to this state of IndiaNatashaThe world's most talented studentदुनिया की सबसे प्रतिभावान छात्रानताशा
Comments (0)
Add Comment