प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला रविशंकर विश्वविद्यालय के नये कुलपति नियुक्त

प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला रविशंकर विश्वविद्यालय के नये कुलपति नियुक्त किये गये हैं. वे  डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के डिपार्टमेन्ट ऑफ फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफेसर हैं. 

रायपुर| प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला रविशंकर विश्वविद्यालय के नये कुलपति नियुक्त किये गये हैं. वे  डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के डिपार्टमेन्ट ऑफ फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफेसर हैं.

राज्यपाल सह कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) की धारा-13 की उपधारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के डिपार्टमेन्ट ऑफ फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफेसर श्री सच्चिदानंद शुक्ला को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है.

पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा के 1 अप्रैल 2023 को पूर्ण हो रहे कार्यकाल के उपरांत कार्यभार करने की ग्रहण करने की तिथि से प्रोफेसर शुक्ला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के नये कुलपति होंगे। राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा 14 फरवरी 2023 को उक्त आशय का आदेश जारी किया गया है।

  प्रोफेसर डॉ. पीयूष कांत पांडे एमिटी विश्वविद्यालय के नए कुलपति

इसी तरह राज्यपाल सह कुलाध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) अधिनियम, 2005 (क्रमांक 13 सन् 2005) के धारा 17 के उप धारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति प्रोफेसर डॉ. पीयूष कांत पांडे को एमिटी विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। इस सम्बद्ध में आज राजभवन सचिवालय से आदेश जारी किया गया है।

Professor Satchidanand ShuklaRavi Shankar UniversityVice Chancellorकुलपतिप्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्लारविशंकर विश्वविद्यालय
Comments (0)
Add Comment