परचा ठीक नहीं बना ,नीट छात्रा की ख़ुदकुशी

तमिलनाडु में नीट की परीक्षा में शामिल एक छात्रा ने घर पर ख़ुदकुशी कर ली| तमिलनाडु में अब तक का यह तीसरा मामला है| पुलिस के मुताबिक पहली नजर में उसके परचा ठीक नहीं बनने से यह कदम उठा लिया जाना सामने आ रहा है

चेन्नई| तमिलनाडु में नीट की परीक्षा में शामिल एक छात्रा ने घर पर ख़ुदकुशी कर ली| तमिलनाडु में अब तक का यह तीसरा मामला है| पुलिस के मुताबिक पहली नजर में उसके परचा ठीक नहीं बनने से यह कदम उठा लिया जाना सामने आ रहा है | उसने अपने दोस्तों से कहा था कि उसका परीक्षा अच्छा नहीं गया है। हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं  मिला  है।

तमिलनाडु  में इसके पहले  नीट परीक्षा से कुछ घंटे पहले रविवार  सुबह धनुष नामक एक 19 वर्षीय छात्र  को उसके घर पर फांसी पर लटका पाया गया था।

वहीँ तमिलनाडु के अरियालुर जिले में एक वकील दंपति की बेटी कनिमोझी ने सोमवार शाम  नीट की परीक्षा अच्छा नहीं होने पर अपनी जान दे दी थी।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौंदर्या के शिक्षकों और उसके दोस्तों के अनुसार,  उसने  कक्षा 10 और 12 में टॉप किया था|  उसने अपने सहपाठियों से कहा था कि  वह परीक्षा पास नहीं कर पाएगी।

पुलिस  के मुताबिक सौंदर्या के माता-पितादिहाड़ी मजदूर हैं।   सौंदर्या घर पर अकेली थी |  माता-पिता काम पर गये थे|

बता दें मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने विधानसभा में नीट परीक्षा के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश करते हुए कहा था कि गांवों में रहने वाले छात्र परीक्षा में पास नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें अच्छी कोचिग नहीं मिल पा रही है और राज्य ऐसा नहीं चाहता है।

नीट विरोधी विधेयक को सदन में सर्वसम्मति से पारित किया गया और भाजपा विधायकों ने बहिष्कार किया था।

NEET studentPaper not made wellsuicideTamil Nadu
Comments (0)
Add Comment