मप्र से छत्तीसगढ़, राजस्थान व महाराष्ट्र के बीच बस सेवाएं बंद

भोपाल | मप्र से राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र  के लिए आने-जाने वाली बस परिवहन सेवा को सात मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश की बस परिवहन सेवा को बंद किया गया था।

मप्र के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया की राज्य में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की और जाने और आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से सात मई तक स्थगित किया गया है।

इसके पहले  गुरुवार को ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच बस परिवहन सेवा को आगामी सात मई तक के लिए बंद किया गया था।

बता दें   मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच  बसों का संचालन पहली बार 15 अप्रैल तक रोक लगा दी गई थी। परिवहन विभाग के इस आदेश में सात अप्रैल से 15 अप्रैल तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच सभी बसों के संचालन को रोक दिया गया था।

कोरोना महामारी को काबू करने के लिए पहले नौ से 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल तक बढ़ाया गया था और फिर तीसरी बार लॉकडाउन को पांच मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

छत्तीसगढ़बसबस सेवाएंमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थान
Comments (0)
Add Comment