दंतेवाड़ा में इनामी नक्सली का आत्मसमर्पण

बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में ‘लोन वर्राटू’  अभियान से प्रभावित होकर एक इनामी नक्सली ने आज सोमवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया ।

दंतेवाड़ा |बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में ‘लोन वर्राटू’  अभियान से प्रभावित होकर एक इनामी नक्सली ने आज सोमवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने  बताया कि नक्सली बामन कवासी उर्फ चमन लाल (36) ने कुआकोंडा थाने में सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। कवासी नक्सली मिलिशिया सदस्य था और उसपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

छत्तीसगढ़ : 7 लाख के इनामी नक्सल दंपति ने किया आत्मसमर्पण

उक्त  इनामी नक्सली ने ‘लोन वर्राटू’ अभियान से प्रभावित होकर तथा माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली के खिलाफ हत्या का प्रयास और अन्य नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर उनसे आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने की अपील की जा रही है।

Dantewadarewarded Naxalitesurrenderआत्मसमर्पणइनामी नक्सलीदंतेवाड़ा
Comments (0)
Add Comment