रेल में जुलाई में माल ढुलाई में सबसे अधिक 17.54 मीट्रिक टन की वृद्धि

भारतीय रेल ने जुलाई, 2021 में अभी तक के सबसे ज्यादा माल लदान के साथ इस महीने माल लदान में शानदार प्रदर्शन किया है। रेलवे का बेहतरीन प्रदर्शन सितंबर, 2020 के बाद पिछले 11 महीने से जारी है।

नई दिल्ली । भारतीय रेल ने जुलाई, 2021 में अभी तक के सबसे ज्यादा माल लदान के साथ इस महीने माल लदान में शानदार प्रदर्शन किया है। रेलवे का बेहतरीन प्रदर्शन सितंबर, 2020 के बाद पिछले 11 महीने से जारी है।

भारतीय रेल ने जुलाई 2021 में (जुलाई, 2020 की तुलना में 18.43 प्रतिशत ज्यादा) 17.54 मिलियन टन की बढ़ोतरी के साथ अभी तक का सबसे ज्यादा 112.72 मिलियन टन माल लदान हासिल किया, जबकि इससे पहले जुलाई, 2019 में 99.74 मिलियन टन के साथ रेलवे का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा था।

वहीं जुलाई, 2020 में रेलवे ने 95.18 मिलियन टन माल का लदान किया गया था। पिछले वित्त वर्ष में जुलाई, 2020 तक के 336.74 मिलियन टन की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 451.97 मिलियन टन माल लदान के साथ भारतीय रेल ने बीते साल की समान अवधि से सबसे ज्यादा 115.23 मिलियन टन यानी 34.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हासिल की है।

बीते साल की समान अवधि की तुलना में प्रमुख क्षेत्रों में कोयला में 55.83 एमटी (37.11%), लौह अयस्क में 18.07 एमटी (43.88%), सीमेंट में 15.01 एमटी (52.91%) और बाकी अन्य सामान में 10.45 एमटी (38.42%) की बढ़ोतरी देखने को मिली।

businessNew Delhirailway
Comments (0)
Add Comment