पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़, जंगल का लाभ उठाकर भागे नक्सली

झारखंड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी के तहत पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के तहत कई नामी गिरामी और बड़े नक्सली पुलिस की गिरफ्त में आ रहें है।

रांची। झारखंड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी के तहत पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के तहत कई नामी गिरामी और बड़े नक्सली पुलिस की गिरफ्त में आ रहें है। अब इसी के तहत चतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए TSPC उग्रवादी संगठन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी के तहत चतरा के कुंदा थाना अन्तर्गत अनगड़ा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग गए। जानकारी के अनुसार चतरा पुलिस की सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित TSPC उग्रवादी संगठन को रीजनल कमांडर आक्रमण गंझू उर्फ रविन्द्र गंझू का दस्ता क्षेत्र के कुंदा थाना अन्तर्गत अनगड़ा जंगल  में नजर आया है। यह दस्ता क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इसके बाद चतरा पुलिस और झारखंड जगुआर की एक टीम गठित की कर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया।

 पुलिस की टीम जैसे ही कुंदा थाना अन्तर्गत अनगड़ा जंगल पहुंची तो नक्सलियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरु कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरु कर दी। इसके बाद घने जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भाग गए। इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा उस क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें हथियार, गोली और अन्य सामग्री बरामद की गई।

#forestencounterpolice and Naxalites
Comments (0)
Add Comment