कन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार.का निधन, कर्नाटक में कई जगह धारा 144

अप्पू और पावरस्टार के नाम से मशहूर 46 वर्षीय कन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार.का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

नई दिल्ली। अप्पू और पावरस्टार के नाम से मशहूर 46 वर्षीय कन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार.का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सीने में दर्द के बाद उन्हें बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन से पूरे कर्नाटक में शोक की लहर है। राज्य में सभी थिएटर बंद किए जा रहे हैं। फैंस को काबू में करने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। कर्नाटक के सीएम  बसवराज बोम्मई भी अस्पताल पहुंचे थे।

सीएम बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने विक्रम अस्पताल के बाहर पत्रकारों को संबोधित किया और पुनीत राजकुमार को श्रद्धांजलि दी। दोनों उन्हें कर्नाटक का  आइकॉन कहा | उनके प्रशंसक कल  कांतीरवा स्टेडियम में श्रद्धांजलि दे सकेंगे |

“I’m deeply shocked by the death of famous actor Puneet Rajkumar due to heart attack. Appu was the favourite of Kannadigas. Karnataka and Kannada will feel this deep loss. May his soul rest in peace. I pray that his fans have the strength to bear this loss.” — Basavaraj S Bommai

 

बता दें जुलाई 2000 में चंदन तस्कर वीरप्पन ने तमिलनाडु से उनका अपहरण कर लिया था। पुनीत ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी, वे राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके थे।

पुनीत के पिता राजकुमार साउथ इंडियन सिनेमा के आइकॉन थे। वे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पहले एक्टर थे, जिन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिला था।

आर माधवन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, ‘चले गए, सबसे दयालु, प्यार और नोबल आत्मा में से एक। मुझे नहीं पता मैं क्या महसूस कर रहा हूं। मैं बहुत स्तब्ध हूं, भाई तुम हम सबका दिल तोड़कर, कन्फ्यूज करके चले गए हो। आज स्वर्ग रोशन हो गया है। मैं अब भी आशा कर रहा हूं कि ये सच न हो। हाथ जोड़कर, हाथ जोड़कर, हाथ जोड़कर, दिल टूट गया है।’

 

 

# Puneet Rajkumar# पुनीत राजकुमारKannada star Puneeth Rajkumar diessection 144 in many places in Karnatakaकन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार का निधनकर्नाटक में कई जगह धारा 144
Comments (0)
Add Comment