तूफान जवाद: 4-5 दिसंबर को कई ट्रेनें रद्द और कई के मार्ग बदले

तूफान जवाद के  मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द और कई के मार्ग बदले हैं | ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने चक्रवात जवाद के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को 4 दिसंबर के लिए 36 और ट्रेनों को 5 दिसंबर के लिए और 38 ट्रेनों को रद्द कर दिया।

भुवनेश्वर / बिलासपुर।  तूफान जवाद के  मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द और कई के मार्ग बदले हैं | ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने चक्रवात जवाद के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को 4 दिसंबर के लिए 36 और ट्रेनों को 5 दिसंबर के लिए और 38 ट्रेनों को रद्द कर दिया।

इधर संबलपुर–टिटलागढ़ सेक्शन में दोहरीकरण परियोजना के चलते काम चल रहा है। जिसके चलते 8 से 15 दिसंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगे। इनमें 4 ट्रेनें को रद्द और 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

ओडिशा रूट की भोपाल से गुजरने वाली दो ट्रेन रद्द हुआ है। रेलवे ने  जानकारी दी है कि  ट्रेन संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर और ट्रेन संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

दोहरीकरण परियोजना के तहत  08263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर 11 से 15 दिसम्बर तक , 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल पैसेंजर 11 से 14 दिसम्बर तक , 18425/18426 पूरी-दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस 08 से 14 दिसम्बर तक रद्द  रहेंगी|

आज 4 दिसंबर के लिए रद्द की गई ट्रेनें इस प्रकार हैं

18045 हावड़ा-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस हावड़ा से।

 

12841 हावड़ा चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस हावड़ा से।

22877 हावड़ा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस हावड़ा से।

18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस जयनगर से।

18409 हावड़ा-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस हावड़ा से।

12837 हावड़ा से हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस।

12863 हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस हावड़ा से।

18532 विशाखापत्तनम-पलासा एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से।

18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस हटिया से।

18047 हावड़ा-वास्को-द-गामा अमरावती एक्सप्रेस हावड़ा से।

12839 हावड़ा से हावड़ा-चेन्नई मेल।

22820 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर इंटर सिटी एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से।

17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस बिलासपुर से।

18517 कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस कोरबा से।

13351 धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस धनबाद से।

18447 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।

20837 भुवनेश्वर-जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।

18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस दुर्ग से।

08461 कटक-परादीप स्पेशल कटक से।

12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस सिकंदराबाद से।

12513 सिकंदराबाद-गुवाहाटी एक्सप्रेस सिकंदराबाद से।

17480 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस तिरुपति से।

22606 विल्लुपुरम-पुरुलिया एक्सप्रेस विल्लुपुरम से।

17016 सिकंदराबाद-भुवनेश्वर विशाखा एक्सप्रेस सिकंदराबाद से।

12840 चेन्नई से चेन्नई-हावड़ा मेल।

18464 बैंगलोर-भुवनेश्वर प्रशांति एक्सप्रेस।

11019 सीएसएमटी, मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस मुंबई से।

17243 गुंटूर-रायगढ़ एक्सप्रेस गुंटूर से।

18518 विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से।

13352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस ऑलप्पी से।

12375 तांबरम-जसीडीह एक्सप्रेस तांबरम से।

18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस जगदलपुर से।

20838 जूनागढ़ रोड-भुवनेश्वर एक्सप्रेस जूनागढ़ रोड से।

08462 पारादीप-कटक स्पेशल पारादीप से।

08454 कटक-भद्रक स्पेशल कटक से।

08453 भद्रक-कटक स्पेशल भद्रक से।

5 दिसंबर, 2021 के लिए रद्द  ट्रेनें

18531 पलासा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस पलासा से।

18463 भुवनेश्वर-बैंगलोर प्रशांति एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।

12845 भुवनेश्वर-बैंगलोर कैंट एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।

22819 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम इंटर सिटी एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से।

22820 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर इंटर सिटी एक्सप्रेस विशाखापत्तनम से।

17015 भुवनेश्वर-सिकंदराबाद विशाखा एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।

18417 पुरी-गुनुपुर एक्सप्रेस पुरी से।

18418 गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस गुनुपुर से।

20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस पुरी से।

22871 भुवनेश्वर-तिरुपति एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।

18105 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस राउरकेला से।

17244 रायगडा-गुंटूर एक्सप्रेस रायगडा से।

08527 रायपुर-विशाखापत्तनम विशेष रायपुर से।

08403 खुर्दा रोड-पुरी स्पेशल खुर्दा रोड से।

08427 अंगुल-पुरी स्पेशल अंगुल से।

12821 हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस हावड़ा से।

08431 कटक-पुरी स्पेशल कटक से।

17479 पुरी-तिरुपति एक्सप्रेस पुरी से।

22859 पुरी-चेन्नई एक्सप्रेस पुरी से।

11020 भुवनेश्वर-मुंबई सीएसएमटी कोणार्क एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।

18423 भुवनेश्वर-नयागढ़ टाउन एक्सप्रेस भुवनेश्वर से।

08461 कटक-परादीप स्पेशल कटक से।

22880 तिरुपति-भुवनेश्वर एक्सप्रेस तिरुपति से।

12838 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस पुरी से।

18444 पलासा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस पलासा से।

12842 चेन्नई-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से।

18106 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस पुरी से।

08528 विशाखापत्तनम-रायपुर विशेष विशाखापत्तनम से।

6 दिसंबर, 2021के लिए रद्द

गुनुपुर-पुरी एक्सप्रेस

 

 

 

 

Hurricane Jawadmany changed their routesmany trains canceledकई के मार्ग बदलेकई ट्रेनें रद्दट्रेनतूफान जवाद
Comments (0)
Add Comment