ओडिशा में भूकंप के हल्के झटके

ओडिशा में  आज भूकंप के हलके झटके पड़े । किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

भुवनेश्वर।  ओडिशा में  आज भूकंप के हलके झटके पड़े । रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5  दर्ज की  गई | किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

आईएमडी क्षेत्रीय केंद्र भुवनेश्वर ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह 11.19 बजे ओडिशा के चार जिलों गंजाम, नयागढ़, फूलबनी और बौध में झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5  दर्ज की  गई |

भूकंप का केंद्र गंजाम और नयागढ़ के बीच था। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, किसी भी जिले में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप का स्थान भुवनेश्वर से 103 किमी पश्चिम में था।

Earthquakemild tremorsodishaओडिशाभूकंपहल्के झटके
Comments (0)
Add Comment