आतंकवादियों ने स्कूल में घूसकर दो शिक्षकों को गोली मारी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज गुरुवार को आतंकवादियों ने स्कूल में घूसकर दो शिक्षकों को  गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी  अभियान शुरू कर दिया है |

श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज गुरुवार को आतंकवादियों ने स्कूल में घूसकर दो शिक्षकों को  गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी  अभियान शुरू कर दिया है |

पुलिस के मुताबिक श्रीनगर के ईदगाह इलाके के एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आतंकवादियों ने इन दो शिक्षकों पर करीब से गोली मारी । दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए शिक्षकों में स्कूल की प्रिंसिपल सुपिन्दर कौर और कश्मीरी पंडित शिक्षक दीपक चंद भी शामिल हैं।

बताया गया कि पिछले 5 दिनों में घात लगाकर हत्या करने की यह 7वीं घटना है, जिसमें से 6 सिर्फ श्रीनगर की ही हैं। दो दिन पहले मंगलवार को भी आतंकवादियों ने  इकबाल पार्क इलाके के प्रतिष्ठित केमिस्ट माखनलाल बिंद्रू सहित  एक गैर-स्थानीय विक्रेता और कश्मीर में एक टैक्सी चालक की हत्या कर दी थी।

बुधवार को माखनलाल बिंद्रू   की बेटी डॉक्टर श्रद्धा बिंद्रू ने आतंकियों को बहस करने की चुनौती दी है ।

 

bribing the schoolshot two teachersSrinagarTerrorists
Comments (0)
Add Comment