असम में हैंगिंग ब्रिज टूटने से दो दर्जन स्कूली छात्र जख्मी

असम के करीमगंज जिले में  हैंगिंग ब्रिज  टूटने से दो दर्जन स्कूली छात्र जख्मी हो गये |जिस वक्त हैंगिंग ब्रिज टूटा तब ये सभी छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे। 

असम के करीमगंज जिले में  हैंगिंग ब्रिज  टूटने से दो दर्जन स्कूली छात्र जख्मी हो गये |जिस वक्त हैंगिंग ब्रिज टूटा तब ये सभी छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे।  हादसा करीमगंज के राताबारी विधानसभा में पड़ने वाले चेरागिक इलाके में हुआ।

असम में सिंगला नदी पर बना ये हैंगिंग ब्रिज चेरागी इलाके को गांव से जोड़ने वाले एक मात्र पुल है।  पिछले कई वर्षों से छात्र और वहां के स्थानीय लोग अन्य जगहों तक पहुंचने के लिए इस पुल का इस्तेमाल करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जब चेरागी विद्यापीठ हाई स्कूल के छात्रों ने इस पुल के सहारे सिंगला नदी पार करने की कोशिश की, तो हैंगिंग ब्रिज अचानक टूट गया| इससे पुल पर सवार छात्र नदी में गिर गए।  हालांकि, मौके पर पहुंचे आस-पड़ोस के लोगों ने समय रहते छात्रों को नदी से बाहर निकाला।

इस घटना में करीब  छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है । (deshdesk)

 

Assamhanging bridge collapsedinjuredtwo dozen school students
Comments (0)
Add Comment