रूसी एके-103 राइफल खरीदने के लिए भारत ने किया समझौता

भारत ने सैन्य हथियारों के सुदृड़ीकरण के लिए आपातकालीन खरीद के प्रावधानों के अंतर्गत भारतीय सेना के लिए बड़ी संख्या में एके-103 असॉल्ट राइफलें खरीदने के लिए रूस के साथ एक समझौते को अंतिम रूप दिया है,

नई दिल्ली । भारत ने सैन्य हथियारों के सुदृड़ीकरण के लिए आपातकालीन खरीद के प्रावधानों के अंतर्गत भारतीय सेना के लिए बड़ी संख्या में एके-103 असॉल्ट राइफलें खरीदने के लिए रूस के साथ एक समझौते को अंतिम रूप दिया है,

इससे जुड़े लोगों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सेना एक मेगा इन्फैंट्री आधुनिकीकरण कार्यक्रम लागू कर रही है जिसके तहत बड़ी संख्या में लाइट मशीन गन,

बैटल कार्बाइन और असॉल्ट राइफलों की खरीद की जा रही है ताकि पुराने और अप्रचलित हथियारों को बदला जा सके।

इससे जुड़े एक व्यक्ति ने बताया, ‘एके-103 श्रृंखला की असॉल्ट राइफलों की सीधी खरीद के लिए समझौते को अंतिम रूप दिया गया है।

’ हालांकि, उन्होंने राइफलों की संख्या और कितने में यह समझौता हुआ है इसकी जानकारी नहीं दी। इस समझौते के बारे में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि राइफलों की तत्काल खरीद, तीनों सेनाओं को दी गई आपातकालीन आर्थिक शक्तियों के तहत की जा रही है। अक्टूबर 2017 में भारतीय सेना ने सात लाख राइफल, 44 हजार हल्की मशीनगन तथा करीब 44,600 कार्बाइन खरीदने की प्रक्रिया की शुरूआत की थी।

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं द्वारा प्रस्तावित खरीद के प्रासंगिक विवरण उनके अपने या रक्षा मंत्रालय के वेबसाइट पर डालने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

AK-103 riflesbuyIndia signs agreementRussian
Comments (0)
Add Comment