कनाडा के टोरंटो में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

कनाडा के टोरंटो में एक मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर एक 21 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय कार्तिक वासुदेव के रूप में हुई है।

टोरंटो । कनाडा के टोरंटो में एक मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर एक 21 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय कार्तिक वासुदेव के रूप में हुई है।

गाजियाबाद निवासी कार्तिक वासुदेव टोरंटो के सेनेका कॉलेज में मार्केटिंग मैनेजमेंट का छात्र था और पहले सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहा था|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  उसकी उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी गई, जब वो एक मैक्सिन रेस्त्रां जा रहा था, जहां वह नौकरी किया करता था|

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने tweet करके छात्र की मौत पर दु:ख जताया है। हत्या किस मकसद से और किसने की  इसका पता नहीं चल पाया है।

पुलिस को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे पता चलता हो कि उसकी किसी से दुश्मनी हुई हो या झगड़ा।

पुलिस को करीब 5 फुट 6 इंच के एक अश्वेत आदमी पर शक है। वो ग्लेन रोड पर एक हैंडगन के साथ नजर आया था। पुलिस आसपास के कैमरों की मदद से हमलावर की तलाश कर रही है।

कार्तिक ने गाजियाबाद के डीएवी स्कूल से पढ़ाई की थी। 10वीं के बाद से ही कार्तिक कनाडा जाना चाहता था। कार्तिक के परिवार में अब उसके अलावा माता-पिता और एक छोटा भाई है। कार्तिक के भाई ने कनाडा के एक न्यूज चैनल को बताया कि वो टोरंटो के सेनेका कॉलेज से मार्केटिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था। कार्तिक जनवरी में ही कनाडा आया था|

canadaIndian studentshot deadTorontoकनाडागोली मारकर हत्याटोरंटोभारतीय छात्र
Comments (0)
Add Comment