शादी से ठीक पहले दुल्हन जेवर-नगदी के साथ फरार

ओडिशा के गंजाम जिले में शादी से ठीक पहले दुल्हन जेवर-नगदी के साथ फरार हो गई | |पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है|

भुवनेश्वर| ओडिशा के गंजाम जिले में शादी से ठीक पहले दुल्हन जेवर-नगदी के साथ फरार हो गई | |पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है|

ओडिशा के गंजाम जिले में शादी का झांसा देकर ठगने और जेवर व नकदी लेकर दुल्हन के फरार हो जाने का मामला सामने आया है |पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है|

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के गंजाम जिले का शिशिर कुमार सारंगी नामक युवक उसी बिल्डिंग में रहता था जहाँ यह युवती अपने परिवार के साथ रहती थी |

शिशिर करीब 4 महीने से यहाँ रह रहा था | उक्त युवती से उसके प्रेम सम्बन्ध बन गये | इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया |

दोनों परिवार की सहमति के बाद शादी की तारीख तय की गई | निमंत्रण पत्र भी छपवाए गए।28 अप्रैल को दोनों की शादी होने वाली थी |

पीड़ित युवक शिशिर के मुताबिक युवती का परिवार चूँकि आर्थिक रूप से कमजोर था लिहाजा उसने शादी में होने वाले खर्च के लिए 1 लाख रूपये दिए थे |

25 अप्रैल को युवती का परिवार आया और कुछ जेवरातों की  मांग की  ताकि युवती को लेकर वे  अपने रिश्तेदारों को शादी का न्योता देने उनके घर जा सकें |

चूँकि शादी 3 दिन बाद थी, सब कुछ तय हो गया था। लिहाजा भरोसा कर सोने के गहने सौंप दिए| हमने उनके आने का इंतजार किया लेकिन 26 अप्रैल के बाद वे वहां से भाग गये|

बरहामपुर एएसपी असीम पांडा के मुताबिक , युवक ने शिकायत दर्ज कराई है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Just before the weddingthe bride absconded with jewelry and cashजेवर-नगदी के साथ फरारदुल्हनशादी से ठीक पहले
Comments (0)
Add Comment