ओडिशा: सीएम नवीन पटनायक ने बहुप्रतीक्षित श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना जनता को समर्पित किया

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने आज बुधवार को बहुप्रतीक्षित श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना जनता को समर्पित की. पटनायक और पुरी राजा गजपति दिव्यसिंघ देब ने इस परियोजना को लोगों को समर्पित करने के लिए परिक्रमा पट्टिका के सामने नारियल फोड़े.

भुवनेश्वर| ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने आज बुधवार को बहुप्रतीक्षित श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना जनता को समर्पित की. पटनायक और पुरी राजा गजपति दिव्यसिंघ देब ने इस परियोजना को लोगों को समर्पित करने के लिए परिक्रमा पट्टिका के सामने नारियल फोड़े. इस अवसर पर गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव, मंदिर के वरिष्ठ सेवक के साथ फाइव टी व नवीन ओडिशा अध्यक्ष वी.के.पांडियन, मुख्य सचिव पीके.जेना उपस्थित रहे.

पुरी गजपति महाराज दिब्यसिंघा देब परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन से पहले ‘महा यज्ञ’ स्थल पर पहुंचे. उन्होंने यज्ञ का समापन करने के लिए ‘पूर्णाहुति’ दी. पूर्णाहुति के साथ, ओडिशा के तीर्थ शहर पुरी में श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प के उद्घाटन समारोह के पूर्ववर्ती ‘महा यज्ञ’ के लिए मंडल पूजन अनुष्ठान बुधवार को समाप्त हो गया.

राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज आज बंद रहे. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने समारोह में शामिल होने के लिए देश भर के 90 धार्मिक मंदिरों और संस्थानों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था.

इस परियोजना की कल्पना 2016 में की गई थी और दिसंबर 2019 में इसकी घोषणा की गई थी. COVID-19 महामारी के साथ-साथ जनवरी 2021 में मंदिर के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) द्वारा मसौदा उपनियम जारी करने के कारण इसमें देरी हुई, जिसने किसी भी निर्माण पर रोक लगा दी.

परिक्रमा मार्ग की परिधि 1 किलोमीटर 300 मीटर है. मंदिर के चारों ओर इसके गलियारे की चौड़ाई 75 मीटर है, जिसमें पार्क, पूजा मंडप, शौचालय, बैठने के लिए बेंच, मोबाइल चार्जिंग स्टैंड, जूता स्टैंड आदि की व्यवस्था की गई है.

 

cm naveen patnaikdedicated to the public ​much awaited Shrimandir Parikrama Projectodishaओडिशाजनता को समर्पितबहुप्रतीक्षित श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजनासीएम नवीन पटनायक
Comments (0)
Add Comment