कांग्रेस से प्रभावित बड़ी संख्या में युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के नगरी निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी संख्या में युवाओं ने छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

बागबाहरा| खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के नगरी निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी संख्या में युवाओं ने छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

2018 के विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी और तब से लेकर आज पर्यंत तक जहां एक और राज्य के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं समुचित मात्रा में उपलब्ध हो रही है वहीं दूसरी ओर राज्य का कृषक वर्ग उत्तरोत्तर वृद्धि को प्राप्त हो रहा है.
राज्य के कृषक वर्ग को बड़ा लाभ देते हुए हाल ही में मुख्यमंत्री के द्वारा प्रति एकड़ धान खरीदी की मात्रा को 15 क्विंटल से 20 क्विंटल किए जाने एवं युवा वर्ग को बेरोजगारी भत्ता से लाभान्वित किए जाने की की घोषणा की गई साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के भी दरवाजे खुलते दिखाई दे रहे हैं जिससे प्रभावित होकर खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के नगरी निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी संख्या में युवाओं ने छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
बता दे आज सुबह से ही बागबाहरा स्थित विधायक निवास में युवाओं का ताता लगा था. और पूछने पर उन्होंने बताया कि वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर शहजाद पाशा युगल किशोर साहू दुर्गेश साहू कुमारी दुर्गा सागर मेघनाथ यादव जयंती चंद्राकर डुमन लाल यादव उपस्थित रहे। कांग्रेस पार्टी प्रवेश करने वाले युवाओं में हेमंत यादव अमित मानिकपुरी सुकेश यादव डीगेस साहू राजा टंडन तुलाराम ठाकुर वीरेंद्र यादव रोशन ठाकुर दीपक सोनवानी ऋषि यादव चंद्र कुमार पटेल नामों यादव शुभम यादव परवा जगत रवि टंडन दीपक नारंग शालिग्राम दीवान शिवा भाई भूपेंद्र निषाद प्रेमलाल लालचंद दीवान मानिक राम यादव चेतन महानंद हेमंत जगत कुणाल जगत नानू जगत आशीष यादव तरुणदीप दीपक यादव रोहित साहू अजय निषाद संजय राजपूत शुभम चौधरी पंकज मानिकपुरी अजय मिश्रा मुकेश रोहित यादव गोलू सोनी भावेश नेताम तरुण राकेश सिक्का बादल निषाद आकाश नेताम खेमराज पटेल गजानन दीवान टिकेश्वर पटेल यश ठाकुर राहुल छतरी गुलशन सोनवानी लालू यादव नलगु यादव मिथिलेश ठाकुर कोमल मारकंडे चंदन चौहान बंटी नायक लय राज साहू बोधन यादव नरेंद्र पटेल यशवंत पटेल चंद्रशेखर पटेल केदार बरिया चंद्र कुमार पटेल मोहन ध्रुव चंपालाल पटेल प्रश्न लाल पटेल नीलेश पटेल विजय कुमार प्रीतम ठाकुर नैन सिंह मनोज मेहर शिवा सोनवानी राजेंद्र उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के युवा गण उपस्थित रहे.

congressCongress Entranceकांग्रेसकांग्रेस प्रवेश
Comments (0)
Add Comment