गौ तस्करी मामले में सीबीआई ने अणुव्रत मंडल को फिर किया समन

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गौ-तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अणुव्रत मंडल को फिर से तलब किया है। उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे तक निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गौ-तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अणुव्रत मंडल को फिर से तलब किया है। उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे तक निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, अणुव्रत को समन के बारे में ई-मेल से सूचित किया गया है। इसके अलावा उनके चिनार पार्क स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया गया है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने इस मामले में तृणमूल नेता को दसवीं बार तलब किया है।

इसके पहले सोमवार को इस मामले में अणुव्रत को तलब किया गया था। लेकिन वह नहीं गए। अणुव्रत ने रविवार को केंद्रीय जांच एजेंसी को बताया कि वह बीमारी के कारण सोमवार को सीबीआई कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। हालांकि वह एसएसकेएम अस्पताल गए थे।

bengal political newspolitical newswestbengal news
Comments (0)
Add Comment