छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ हवाई अड्डे पर रोका गया, वहीँ बैठ गए

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ हवाई अड्डे पर बाहर जाने से रोका गया | इसके बाद वे वहीँ  फर्श पर बैठ गये है  |

लखनऊ| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ हवाई अड्डे पर बाहर जाने से रोका गया | इसके बाद वे वहीँ  फर्श पर बैठ गये है  |

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा , यहां आया था कि PCC जाउंगा, नेताओं से मिलूंगा, सीतापुर जाकर प्रियंका जी से मिलकर वापस चला जाता। ये लोग तो यहीं जाने नहीं दे रहे हैं इसलिए मैं यहीं बैठ गया|

इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इस तरह बस से ले जाया‌ गया।

भूपेश बघेल ने ट्विट किया है , बहुत सुन रखा था लखनवी तहज़ीब के बारे में। इस बार एयरपोर्ट पर जो हुआ वह तो एकदम उलट था। ये आपने क्या कर दिया योगी जी!! लखनऊ के लोगों को कितना बुरा लगता होगा, मैं समझ सकता हूँ। लोगों को समझ में आ रहा होगा कि उन्होंने क्या खोया है‌।

मिडिया से बातचीत का लिंक भी शेयर किया है -https://www.youtube.com/watch?v=SZk5C8nC540

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ रवाना होने से पहले मिडिया को कहा था , घटना (लखीरमपुर खीरी) के दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता उसी राज्य (उत्तर प्रदेश) में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं जहां न्याय से इनकार किया गया है|

airportChhattisgarh Chief Minister Bhupesh BaghelLucknowsat therestopped
Comments (0)
Add Comment