लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की पहली सूची जारी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, रायपुर से विकास उपाध्याय, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों की पहली सूची आज 8 मार्च की शाम जारी की. इस सूची के मुताबिक राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे. वे अभी भी वहीं से सांसद हैं. राहुल के अलावा भूपेश बघेल और शशि थरूर के नाम भी सूची में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से जबकि डॉ. शिव डहरिया जांजगीर-चांपा से लड़ेंगे. ज्योत्सना महंत को फिर से कोरबा से टिकट दी गई है.  

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों की पहली सूची आज 8 मार्च की शाम जारी की. इस सूची के मुताबिक राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे. वे अभी भी वहीं से सांसद हैं. राहुल के अलावा भूपेश बघेल और शशि थरूर के नाम भी सूची में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से जबकि डॉ. शिव डहरिया जांजगीर-चांपा से लड़ेंगे. ज्योत्सना महंत को फिर से कोरबा से टिकट दी गई है.

कांग्रेस की पहली लिस्ट में 15 कैंडिडेट सामान्य (जनरल कैटेगरी), 24 उम्मीदवार एससी-एसटी,ओबीसी और अल्पसंख्यक कैटेगरी से हैं. 12 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है.

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 6 पर प्रत्याशी घोषित हुए हैं. इनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी नाम हैं.  उन्हें राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाया गया है. सूची लिस्ट में पूर्व सीएम सहित 2 पूर्व मंत्री, एक पूर्व विधायक और कोरबा सांसद का नाम शामिल है. रायपुर से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम से विधायक रह चुके हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा के राजेश मूणत से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब कांग्रेस आलाकमान ने उनको लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है.

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. ताम्रध्वज साहू को 2023 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले वे दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं.

राजेंद्र साहू को दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है. वे जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी भी माने जाते हैं. पूर्व में स्व. ताराचंद साहू के क्षेत्रीय पार्टी स्वाभिमान मंच से दुर्ग विधायक और महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं. जिसके बाद साल 2017 में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

Bhupesh Baghel from Rajnandgaonfirst list of Congress releasedLok Sabha electionsTamradhwaj Sahu from Mahasamund.Vikas Upadhyay from Raipurकांग्रेस की पहली सूची जारीमहासमुंद से ताम्रध्वज साहूराजनांदगांव से भूपेश बघेलरायपुर से विकास उपाध्यायलोकसभा चुनाव
Comments (0)
Add Comment