राज्यसभा के लिए कांग्रेस को छत्तीसगढ़ का कोई नेता नहीं मिला

राज्यसभा के लिए कांग्रेस को छत्तीसगढ़ के लिए छत्तीसगढ़ का कोई नेता नहीं मिला| जारी सूची में राजीव शुक्ला और श्रीमती रंजीत रंजन का नाम है।

नई दिल्ली| राज्यसभा के लिए कांग्रेस को छत्तीसगढ़ के लिए छत्तीसगढ़ का कोई नेता नहीं मिला| जारी सूची में राजीव शुक्ला और श्रीमती रंजीत रंजन का नाम है।

आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जारी 10 नामों में छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और श्रीमती रंजीत रंजन का नाम है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने इन सभी लोगों के नामों को मंजूरी दी है

रंजीत रंजन पप्पू यादव की पत्नी हैं| वहीं, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी का नाम है। तमिलनाडु से पी चिदंबरम के नाम का ऐलान हुआ है।

देश के 15 राज्यों से राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होंगे। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 मई है। कांग्रेस से कुछ घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी  ने राज्‍यसभा चुनाव के लिए अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी की थी।

 

ChhattisgarhcongressRajya Sabhaकांग्रेसछत्तीसगढ़राज्यसभा
Comments (0)
Add Comment