जशपुर में उल्का की मौजूदगी में आपस में भिड़े कांग्रेसी

छत्तीसगढ़ के जशपुर में ज़िला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन  के दौरान राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का की मौजूदगी में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में ज़िला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन  के दौरान राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का की मौजूदगी में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के साथ धक्का मुक्की की गई। अग्रवाल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक माने जाते हैं|

पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने सम्मेलन में उनको लेकर बोलना शुरू किया, तो विधायक यू डी मिंज के कट्टर समर्थक ने उनसे माइक छिन लिया । मंच से धक्का दिया गया और हाथापाई शुरू हो गई।  मारपीट से नाराज टीएस सिंहदेव समर्थकों ने सिंहदेव के साथ-साथ पवन अग्रवाल के समर्थन में नारेबाजी की।

सोशल मिडिया पर वायरल  ज़िला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ प्रभारी सप्तगिरी उल्का के सामने विधायक यू डी मिंज के कट्टर समर्थक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष इफ़्तिख़ार हसन ने मंच पर भाषण दे रहे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक ज़िला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल को मंच से ढकेला और हाथापाई करते हुए माईक छिन लिया।

मंच पर छत्तीसगढ़ प्रभारी सासंद सप्तगिरी उल्का और जशपुर के दो विधायक मौजुद थे|

सोशल मिडिया पर इसे कका v\s बबा कहा जा रहा है | कका मतलब भूपेश बघेल ,बबा मतलब टी एस सिंहदेव|

Congressmen clashed with each otherjashpurMeteorआपस में भिड़े कांग्रेसीउल्काजशपुर
Comments (0)
Add Comment