एकनाथ शिंदे ने ली महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद की शपथ, देवेंद्र फडणवीस बने डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम के पद से नाखुश नज़र आए देवेंद्र फडणवीस , ट्वीट कर कहा – पार्टी के आदेश का मैं…..

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान अब थम गया है। एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की तो वहीं, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंग कोश्यारी ने दोनों नेताओं को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

डिप्टी सीएम के पद से नाखुश नजर आए देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में सियासी भूचाल के बाद देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार में श्यामिल हो कर डिप्टी सीएम के पद की शपथ ग्रहण की है। कल सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट आदेश के बाद ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से फेसबुक लाइव आकर एलान कर दिया था। जिसके बाद आज एकनाथ शिंदे ने सीएम पद का पदभार ग्रहण किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र में शामिल होके डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर ट्वीट किया है। उन्होंने टिवट कर कहा कि भाजपा अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के कहने पर श्री @Dev_Fadnavis जी ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है। यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है। इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूँ।

देवेंद्र फडणवीस ने साफ़ कहा है कि  वह पार्टी के आदेशों का पालन करते हुए डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली है। वहीं पिछले 10 दिनों में भूचाल के बीच केंद्रीय मंत्रियों से दौरा यह भी जताता है की वह सीएम पद पर अपनी नजर बनाये हुए थे, और वह चाहते थे की वह फिर से सीएम पद पद बैठे, मगर ऐसा ना होने वह ना खुश नज़र आये।

अब राजनीती अनुसार कयास लगाए जा रहे है कि इसको लेकर कही न कही भाजपा में भी बगावत शुरू हो सकती है। सबसे बडी पार्टी एक 50 विधायकों के समर्थन करने वाली बागी गुट को जो बिना किसी नाम के है उसका समर्थन कर रही है। लेकिन शपथ विधि समारोह में उन्होंने उपमुख्यमंत्री की शपथ लेकर सबको चौका दिया फिर से!!!

पीएम मोदी ने दी बधाई

सीएम एकनाथ शिंदे के शपथ लेने के बाद उन्हें पीएम मोदी ने बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं एकनाथ शिंदे जी को महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर शपथ लेने की बधाई देता हूं। वो जमीन से जुड़े नेता हैं। राजनीति में उनका अनुभव महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा। मैं उन्हें एक बार फिर बधाई देता हूं।

Devendra FadnavisEknath Shinde OathmaharastraMumbaiShiv Sena
Comments (0)
Add Comment