जनता का विश्वास खोकर हेमंत सरकार ने विधायकों का जीता विश्वास: दीपक प्रकाश

हेमंत सोरेन सरकार द्वारा झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करके आज विश्वास मत हासिल कर लिया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सरकार पर हमला बोला है।

रांची। हेमंत सोरेन सरकार द्वारा झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करके आज विश्वास मत हासिल कर लिया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस सत्र को लेकर जिस प्रकार वातावरण बनाया गया मानो हेमंत सरकार सत्र बुलाकर कोई बड़ा निर्णय लेने जा रही है।

जनता को उम्मीद थी कि सुखाड़ पर किसानों को बड़ी राहत देने, खतियान आधारित स्थानीय नीति पर, महिलाओं पर बढ़ते अपराध एवं ओबीसी, एसटी और एससी आरक्षण में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लेकर सदन में गंभीर चर्चा होगी और कुछ पर मुहर भी लगेगी परंतु विधानसभा का यह विशेष सत्र “खोदा पहाड़ और निकली चुहिया” की कहावत चरितार्थ करता नजर आया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में खुद के लिए खुद के द्वारा लाए गए खुद के विधायकों से विश्वासमत लिया। झारखंड सरकार ने विधायकों का विश्वास तो हासिल किया लेकिन झारखंड की जनता का विश्वास खो दिया।

हास्यास्पद बात है कि जब सरकार चल ही रही है तो फिर इस प्रकार की नौटंकी और हंगामा किसलिए। राज्य सरकार द्वारा इस मामले में पहले पिकनिक के लिए खूंटी और फिर छतीसगढ़ के रायपुर में विधायकों को बंधक बनाकर इतना तमाशा करने की क्या जरूरत थी। कहा जा सकता है कि झारखंड सरकार डरी सहमी और पूरी खोखली है, बिना पूछे और बिना किसी से मांगे ही खुद ही विश्वास मत हासिल करने का दिखावा कर रही है।

Comments (0)
Add Comment